
एक नयी सुबह
Arwind Shriwastav
Location:
United States
Description:
जिन्दगी एक सफर है जो शुन्य से शुरू होकर अनंत की ओर तक जाती है और जो कुछ भी बीच में घटता है वो यादें हमरी कहानियाँ कहलाती है लेकिन कभी भी किसी एक की कहानी उसी एक तक सीमित नहीं रहती। हम सब के चारों ओर घटते तमाम हादसों का सीधा सम्बन्ध चाहे हम से न भी हो किन्तु उनके सुख और दुःख से हम सभी प्रभावित हुऐ बिना नहीं रह सकते। कुछ घटनाओं या हादसों की कहानियाँ हमें हंसती हैं कुछ रुलाती भी हैं, कभी प्रेरित करती हैं तो कभी हतोत्साहित, कभी गहरे सदमें से भर देतीं हैं तो कभी उत्साह से, लेकिन एक बात निश्चित रूप से तय है कि हर एक हादसे या घटना की कहनी से कुछ न कुछ हम सीखते अवश्य हैं फिर वह चाहे सुख का हो या दुःख का। हम सब की जिन्दगी अगर एक यात्रा है तो उसकी बीच बीच में पड़ाव भी हैं, यदि किसी नदी की तरह यह जिन्दगी एक बहाव है तो पत्थरों की तरह रुकावटें भी हैं, और अगर हम अपनी जिन्दगी को विस्तार मानते हैं तो इसमें सिलवटें भी हैं। बिना संघर्ष हम किसी जिन्दगी की कल्पना नहीं कर सकते और हर एक संघर्ष को जीतने में हमारे अनुभव काम आते हैं वे अनुभव चाहे अपने हों या किसी दूसरे के और कहानियां इन्ही अनुभवों का का एक संग्रह मात्र है। - जिन कहानियों को आप सुन रहे हैं या सुनेंगे वे सब केवल मेरे ही अनुभवों की नहीं हैं, इसमें आप का भी बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान रहा है, बल्की मैं यह कहूँ कि आप ही मेरी प्रेरणा के स्रोत हैं तो अधिक उचित रहेगा। आपके सुझाव, शिकायतों और समीक्षा की प्रतीक्षा में आप का अरविन्द कुमार श्रीवास्तव Duration - 4h 29m. Author - Arwind Shriwastav. Narrator - Aditi. Published Date - Tuesday, 03 January 2023. Copyright - © 2023 Arvind Shreewavtav ©.
Language:
Hindi